बिहार के 71 हजार स्कूल कक्षा 1 से आठ तक के बच्चे शनिवार को बगैर बैग जाएंगे स्कूल
शुक्रवार को बिहार के सीएम श्री नीतीश कुमार ने भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलम आजाद के जन्मदिन के मौके पर ऐलान किया है की प्राइमरी स्कूल और मध्य स्कूल के बच्चे बगैर बैग के स्कूल जाएंगे इसका कारण उन्होंने यह बताया है कि शनिवार को बच्चे अपने छुपे हुए कला एवं अपने प्रतीभा का प्रदर्शन करेंगे जैसे खेल, स्पीच,आपदा से बचाव का तरीका अन्य चीजे शनिवार को बच्चों को सिखाया जाएगा इस मौके पर शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव दीपक कुमार ने कहा बच्चे शनिवार को आधा घंटा साफ सफाई में हिस्सा लेंगे फिर प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा उसके बाद आपदा खेल कला अन्य विषयों में से किसी एक विषय में बच्चे 2 घंटा प्रोग्राम करेंगे
इस मौके पर सीएम ने कहा स्कूलों के निरीक्षण के लिए `बेस्ट ऐप` अपडेट करके `बेस्ट प्लस ऐप` कर दिया गया है अब स्कूलों के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी, बी,डी,ओ सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निरक्षण हेतु लोगइन करने का अधिकार दे दिया जाएगा मुख्यमंत्री स्कूलों में अच्छी शिक्षा के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं
बैग लेस शनिवार अलग-अलग थीम एवं 120 गतिविधियां
शनिवार गतिविधियों का समय
9 से 9:30 तक विद्यालय की साफ सफाई
9:30 से 10 तक आधे घंटे विशेष चेतना सत्र
10: से 12 तब बैकलेस सुरक्षित शनिवार की 2 घंटा गतिविधि
12: से 1 बजे तक सुरक्षित शनिवार की गतिविधियां
1: से 1:30 आधे घंटे बच्चों के दरमियां भोजन वितरण
0 Comments