दिल्ली से 280 किमी दूर हल्द्वानी में हज़ारों घर तोड़े जाने वाले हैं।


 दिल्ली से 280 किमी दूर हल्द्वानी में हज़ारों घर तोड़े जाने वाले हैं। यहां के लोग हाई कोर्ट में मुक़दमा हार गए हैं। रेलवे अपनी ज़मीन को ख़ाली कराने का मुक़दमा जीत गई है। इसके बाद इस जगह को ख़ाली कराने का नोटिस भी दिया गया है। यह नोटिस अख़बारों में भी छपा है कि रेलवे विभाग की ज़मीन पर जो अतिक्रमण हुआ है, उसे एक सप्ताह के भीतर ख़ाली कर दें, वर्ना उसे हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ध्वस्त कर दिया जाएगा। अतिक्रमण के नाम पर वर्षों से रहते आए लोगों के घर टूट जाएंगे। क्या आपको पता है कि अतिक्रमण हटाने की इतनी बड़ी कार्रवाई हो रही है?